गोंड जाति का एसटी प्रमाण पत्र न बनने की दशा में समाज के सैकड़ो लोगों ने जमकर किया हंगामा।
(रिपोर्ट - मदन मोहन नौगढ़/ चंदौली)
चंदौली। आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को गोंड जाति का जाति प्रमाण पत्र न बनने की दशा में समाज के लोगों ने काफी संख्या में तहसील का घेराव कर दिए नारेबाजी के साथ-साथ धक्क-मुक्की का भी खेल शुरू हुआ। ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख भीड़ को कंट्रोल करने के लिए शांति व्यवस्था कायम के लिए थाना अध्यक्ष नौगढ़ सुरेंद्र कुमार यादव थाना चकरघट्टा मझगवां चौकी तथा पीएसी बल की टीम मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत करने में जुट गई। इसके बाद उप जिलाधिकारी नौगढ़ विकास मित्तल तथा चकिया उप जिलाधिकारी आकर भीड़ को संभालने का काम किया। साथ ही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे । वहीं अधिकारियों से आश्वासन मिला कि जाति प्रमाण पत्र सोनभद्र के संबंधित अधिकारियों से पूछ कर इसका निस्तारण किया जाएगा।
क्यों हुआ हंगामा-
आपको बता दें कि कल दिनांक 28 अगस्त 2025 को कृष्ण कुमार नामक युवक गोंड जाति का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया हुआ था जो तहसीलदार के पोर्टल से निरस्त कर दिया गया था। उसके संबंध में पूछने के लिए तहसीलदार से मिला तहसीलदार ने अपनी दलील दी और यह अपनी बात पर अड़ा रहा कि शासनादेश में हम गोंड जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश जारी हुआ है और मेरे सगे चाचा का एसटी का जाति प्रमाण पत्र जारी हुआ है इस आधार पर हमारा बनना चाहिए, लेकिन तहसीलदार अनुराग सिंह उसे युवक को समझा नहीं पाए बातचीत बहस में तब्दील हो गई इतने में उसे युवक को गार्ड के माध्यम से थाने पर बैठा दिया गया। काफी समय से वह थाने में था इसके बाद विनोद कुमार पाल को थाने से सुपुर्दगी नामा के बाद कृष्ण कुमार को छोड़ दिया गया कृष्ण कुमार कल ही यह बात कह रहा था कि कल हम धरना प्रदर्शन करेंगे और बात यहां तक बढ़ गई।
0 टिप्पणियाँ